
उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
सुपर सिक्स दिव्यांग ग्रामीण चैंपियन ट्राफी के लिए अभय को यूपी टीम की कमान

चयनित यूपी टीम इस प्रकार हैंः-
अभय सिंह-कप्तान (लखनऊ), वसीम अहमद-उपकप्तान (सोनभद्र), सतीश तुराही, परमानन्द (दोनों बरेली), मो. इकबाल, रघु (सभी लखनऊ), गोपाल यादव, रंजीत, हरिश्चन्द्र (सभी वाराणसी), राशिका प्रसाद (अयोध्या), मो. सादिक (शामली), मुकुल किशोर (कन्नौज), अशोक यादव (हमीरपुर), अजीत यादव (आजमगढ़)। टीम कोचः महेंद्र सिंह, मैनेजरः संतोष कुमार गुप्ता।