

अखिल इंफ्रा से धमेंद्र यादव, अतुल मिश्रा और संदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में अखिल इंफ्रा 384 ओवर में 193 रन ही बना सका। टीम से सूफियान खान (56 रन, 58 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और उपेंद्र यादव (52 रन, 53 गेंद, 7 चौके) ने अर्धशतक जडे़। वहीं मोहित यादव ने 29 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। यूपी टिम्बर से करन सिंह ने तीन और आतिपफ साजिद ने दो विकेट चटकाए। विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑपफ द टूर्नामेंट उपेंद्र यादव (अखिल इंफ्रा, 304 रन), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अक्शदीप नाथ (एलडीए कोचिंग, 201 रन) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अभिषेक (यूपी टिम्बर, 10 विकेट) चुने गए।