लखनऊ। मैन ऑफ द मैच करन सिंह (47 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से यूपी टिम्बर ने तृतीय सुबोध श्रीवास्तव स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।एलडीए स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में यूपी टिम्बर ने अखिल इंफ्रा को 14 रन से मात दी। यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभनूर सिंह (64 रन, 82 गेंद, सात चौके) के अर्धशतक और करन सिंह (47 रन, 47 गेंद, पांच चौके) और विपराज निगम (42 रन, 61 गेंद, तीन चौके) की उम्दा पारी से निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 207 रन बनाए।
अखिल इंफ्रा से धमेंद्र यादव, अतुल मिश्रा और संदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में अखिल इंफ्रा 384 ओवर में 193 रन ही बना सका। टीम से सूफियान खान (56 रन, 58 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और उपेंद्र यादव (52 रन, 53 गेंद, 7 चौके) ने अर्धशतक जडे़। वहीं मोहित यादव ने 29 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। यूपी टिम्बर से करन सिंह ने तीन और आतिपफ साजिद ने दो विकेट चटकाए। विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑपफ द टूर्नामेंट उपेंद्र यादव (अखिल इंफ्रा, 304 रन), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अक्शदीप नाथ (एलडीए कोचिंग, 201 रन) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अभिषेक (यूपी टिम्बर, 10 विकेट) चुने गए।