UP: इकबाल अंसारी बोले- भारत में जमातियों ने फैलाया कोरोना वायरस
अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट में राममंदिर को लेकर चले लम्बे केस में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी अपनी जुझारू छवि के लिए विख्यात हैं। रमजान माह शुरू होने के चंद रोज पहले इकबाल अंसारी ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत तथा उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लग गया था, लेकिन तब्लीगी जमात के लोगों ने देश के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का दायरा बढ़ा दिया है। इन सभी को देशद्रोही घोषित करने के साथ ही कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
अंसारी ने कहा देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के लिए जमाती जिम्मेदार हैं और इन्हें देश का गद्दार घोषित करना चाहिए। हम इन सभी जमातियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जमातियों की वजह से देश का मुस्लिम बदनाम हो रहा है। इन लोगों को खोज कर के उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। देश में अभी भी सच्चे मुसलमान हैं। देश को बचाने के लिए हम आगे आएंगे। इकबाल अंसारी ने कहा कि कोरोना का नामोनिशान भारत से मिटा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सभी लोग स्वास्थ्य विभाग के जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।
अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने साथ कहा कि भारत तथा उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण जमातियों ने फैलाया है। अब तो केंद्र के साथ उत्तर प्रदेश सरकार को इन सभी को देशद्रोही घोषित करने के साथ इन सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी स्थिर हो गया था।
इसके बाद दिल्ली से निकले बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमित इन जमातियों ने कोरोना कैरियर का काम किया। अभी भी बड़ी संख्या में यह लोग मस्जिदों के साथ अन्य जगह पर छुपे हैं। इनके कृत्य के कारण मुसलमानों की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैला रहे इन जमातियों की वजह से मुसलमानों की बदनामी हो रही है। इकबाल अंसारी ने कहा कि हम देश के वफादार मुसलमान हैं, हम कोरोना की बीमारी को अपने देश तथा प्रदेश में नहीं फैलने देंगे। कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।