![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/1468333880raj_babbar_12_07_2016aaaa.jpg)
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलखनऊ
UP के एटा में शराब से हो रही मौतों की हो न्यायिक जांच: राजबब्बर
![1468333880raj_babbar_12_07_2016aaaa](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/1468333880raj_babbar_12_07_2016aaaa-300x225.jpg)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद ने कहा कि राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तथा उन्नाव में पिछले साल जहरीली शराब से हुई मौतों से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। समाजवादी पार्टी सरकार के सत्ता में आने के बाद पिछले 4 वर्षों के दौरान सैकड़ों लोग जान गवा चुके हैं। प्रदेश सरकार और प्रशासन इतनी मौतों के बाद भी कुंभकर्णी नींद से नहीं जागा। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग स्वयं मुख्यमंत्री के पास है।
इस विभाग में दागी अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत से जहरीली शराब सरकार के संरक्षण में खुलेआम बिकवाकर अपनी जेबें भरने और आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के मुखिया एवं मंत्री सिर्फ और सिर्फ 2017 में कैसे वापसी हो, इसके जोड़तोड़ में व्यस्त हैं। प्रदेश सरकार इन मौतों के लिए अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती है।