अजीबोगरीब फ़रमान! नाबालिग से रेप के आरोपी को 5 चप्पल मारने की सजा
यूपी के माहाराजगंज में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. गांव की पंचायत (Maharagjanj Panchayat) ने आरोपी को महज पांच चप्पलों की सजा दिलाकर लड़की से रेप का गुनाह धुलवा दिया. बतादें कि एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक दबंग ने रेप किया (Rape With Minor) था. जब ये मामला पंचायत में पहुंचा तो उन्होंने अपने न्याय से हर किसी को हैरत में डाल दिया.
पंचायत ने फैसला (Panchayat Justice) सुनाया कि रेप के आरोपी को पांच चप्पलें लगाई जाएं और पीड़ित लड़की को 50 हजार रुपये मुआवजा देकर इस मामले को खत्म कर दिया जाए. भरी पंचायत में एक लड़की की अस्मिता की कीमत सिर्फ पांच चप्पलों (Hit 5 Slippers To Rape Accused) की सजा और 50 हजार रुपये लगाई गई. पंचों ने पीड़िता से कहा कि वह आरोपी को पांच चप्पलें मार कर अपना गुस्सा शांत कर ले और 50 हजार रुपये मुआवजा लेकर इस मामले को यही खत्म कर दे.
रेप की सजा सिर्फ 5 चप्पलों की सजा
पंचों के फैसले के मुताबिक नाबालिग को वही करना पड़ा. उसने रेप के आरोपी को 5 चप्पले जरूर लगाईं लेकिन उसके परिवार को भी ये एहसास था कि उनकी बेटी की अस्मिता के साथ खेलने वाले के लिए ये सजा नाकाफी है. काफी सोच-विचार के बाद आखिरकार पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा. वहीं पुलिस पर भी आरोप है कि उन्होंने मामले को गंभीरता से लेने की बजाय शिकायत बदलवाकर छेड़छाड़ का मामूली केस दर्ज कराने की कोशिश की. मामला जब एसपी के पास पहुंचा तब जाकर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई,
हैरान कर देने वाली ये घटना महाराजगंज के कोठीभार इलाके की है. खबर के मुताबिक 13 साल की लड़की 23 जून को अपने खेत में सब्जी लेने गई थी. तभी गांव के एक लड़ने ने वहां पहुंचकर पहले तो लड़की से छेड़छाड़ की. लड़की ने जब इस बात का विरोध किया तो उसने रेप किया. इस घटना को अंजान देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. बेहोशी की हालत में लड़की जब घर पहुंची तो परिवार को पूरी घटना बताई. पीड़िता का परिवार जब आरोपी के घर मामले को लेकर पहुंचा तो उनकी बात सुनने की बजाय उन्हें वहां से भगा दिया गया.
पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत दर्ज किया केस
जब ये मामला तूल पकड़ने लगा तो आरोपी के परिवार ने पंचायत का सहारा लेकर मामले को रफादफा करने की कोशिश की. वहीं पंचायत ने भी एक ऐसा फैसला सुनाया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. पंचायत ने कहा कि पीड़िता आरोपी को 5 चप्पलें मार कर अपना गुस्सा शांत कर ले. साथ ही 50 हजार का मुआवजा लेकर मामले को रफा-दफा कर दे. लड़की ने ऐसा किया भी लेकिन परिवार को इस बात का एहसास था कि उनकी बेटी के साथ हुए गुनाह की ये सजा काफी नहीं है.