यूपीएल-5 कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग, दर्जनों श्रमिक घायल, 5 लापता
भरुच/अहमदाबाद : सोमवार आधी रात भरूच जिले के झगड़िया जीआईडीसी में यूपीएल कंपनी में हुए विस्फोट के बाद लगी आग में 24 से अधिक श्रमिक घायल हो गए। घटना के बाद से पांच श्रमिक लापता बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया।
सोमवार रात भरूच जिले में बड़ा औद्योगिक हादसा हुआ है। फास्फोरस विनिर्माण कंपनी यूपीएल झगड़िया जीआईडीसी में स्थित है।रात करीब 2.30 बजे कंपनी में भीषण विस्फोट हुआ। जिसके बाद रासायनिक कंपनी यूपीएल -5 के संयंत्र में आग लग गई।
धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 10 किमी से अधिक के दायरे में सुनाई दी और काफी दूरी तक लोगों ने कंपन महसूस किया।झगड़िया जीआईडीसी से सटे दढेड़ा, फुलवाड़ी और कपालसाड़ी सहित गांवों में लोगों के घरों के कांच टूट गये। धमाके के कंपन को अंकलेश्वर तक महसूस किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े: — चंदेरी और महेश्वर के बुनकरों ने खजुराहो के मंदिरों को साड़ियों पर उकेरा : राज्यपाल
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos