UPPSC में नौकरी का सुनहरा मौका, 40 हजार सैलरी, जल्द करे आवेदन

लेक्चरर और प्रोफेसर पद पर नौकरी करने वालों के लिए सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कई पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 नवंबर, 2017 है।
आयु सीमा – लेक्चरर पदों के लिए नयूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 40 वर्ष वहीं प्रोफेसर पद के लिए 65 वर्ष तक के लोग आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता – लेक्चरर पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 55 फीसदी के साथ मास्टर और नेट क्वालीफाई करना आवश्यक है। प्रोफेसर पद के लिए एमएससी किए हुए आवेदन कर सकते हैं।
वेतन – लेक्चरर के लिए 15600 से 39100 रुपये
प्रोफेसर के लिए 37400 से 67000 रुपये
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन – योग्य उम्मीदवारों को वेबसाइट uppsc.up.nic.in से फॉर्म का प्रिंट निकालकर कार्यालय भेजना होगा।