बेंगलुरु: कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार (Karnataka government) बनने के एक सप्ताह बाद आज यानी शनिवार को 24 विधायकों को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। कर्नाटक सरकार में 34 मंत्री हो सकते हैं। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार (DK Shivakumar) सहित 10 मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई गई थी। मंत्री के शपथग्रहण समारोह (minister’s swearing-in ceremony) से पहले कर्नाटक कांग्रेस में घमासान मच गया है। कांग्रेस नेता रुद्रप्पा लमानी (Rudrappa Lamani) के समर्थकों ने नेता के लिए मंत्री पद की मांग को लेकर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि रुद्रप्पा मनप्पा लमानी ने हावेरी निर्वाचन क्षेत्र से इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीता है।
समर्थकों का कहना है कि हमारे बंजारा समुदाय के नेता रुद्रप्पा लमानी का नाम कल रात तक सूची में था, लेकिन आज हमने देखा कि सूची में उनका नाम नहीं था। अगर हमारे नेता को मंत्री पद नहीं मिलेगा, तो हम इसका विरोध करेंगे क्योंकि हमने चुनाव में अपना 75% वोट कांग्रेस को दिया था। इसलिए हमारे समुदाय से कम से कम एक नेता होना चाहिए।
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर होगा। समारोह का गवाह बनने के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए राजभवन और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, वरिष्ठ विधायक एच के पाटिल, कृष्ण बायरेगौड़ा, एन चेलुवरायस्वामी, के वेंकटेश, डॉ. एच सी महादेवप्पा, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडरे और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव उन विधायकों में शामिल हैं, जो शनिवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे।
सूत्रों की माने तो संभावित मंत्रियों के नामों को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच मतभेद उभरे थे, लेकिन चर्चा के दौरान इन्हें सुलझा लिया गया। इस बीच, कांग्रेस के कई नेता नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से बेंगलुरु रवाना हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके झारखंड के समकक्ष हेमंत सोरेन भी शनिवार के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।