पाकिस्तान में नहीं थम रहा बवाल, इस्लामाबाद में पत्थरबाजी और फायरिंग, 30 लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बवाल का ज्वालामुखी फूट गया और देखते ही देखते पूरा पाकिस्तान धधकने लगा. ये सिलसिला शुक्रवार को भी नहीं थमा. दरअसल, जिस समय इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट लाया जा रहा था उस समय शहर के श्रीनगर हाईवे पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता जुट गए और और पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई. ये भीड़ खान के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए एकत्रित हुई थी.
बताया गया है कि श्रीनगर हाईवे पर PTI समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प के बाद 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, हाईवे पर पथराव भी किया गया है और गोलाबारी होने की भी बात सामने आ रही है. इसके बाद हाईवे के ट्रैफिक को रोक दिया गया है. इस्लामाबाद पुलिस ने एक ट्वीट कर कहा कि श्रीनगर हाईवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है इसलिए लोग अन्य विकल्प का इस्तेमाल करें. इस इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है. पुलिस ने 4 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर बैन लगाने को लेकर इमरजेंसी ऑर्डर जारी किया है.
पाकिस्तान के हालात इस कदर खराब हुए कि आवाम ने कई शहरों में जमकर आगजनी की. आवाम सड़कों पर है. हालांकि इमरान खान लोगों से अनुरोध कर चुके हैं कि वे शांति बनाए रखें, लेकिन उनके समर्थक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इंटरनेट, सोशल मीडिया साइट्स पर पाबंदियां अभी भी जारी हैं. ट्विटर, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जनता के लिए की पहुंच से दूर हैं.
इमरान खान को करप्शन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट केस में हुई है. उनकी गिरफ्तारी के दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी और अवैध बताते हुए उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दे दिया. हालांकि उन्हें पुलिस गेस्टहाउस में रहने का आदेश दिया और सिर्फ 10 लोगों को मिलने की इजाजत दी गई. इसके बाद अल कादिर ट्रस्ट केस में शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और इमरान को बड़ी राहत मिली. उन्हें हाईकोर्ट ने दो हफ्ते की जमानत दे दी.