पंजाब

थाने के बाहर महिलाओं का हंगामा, जमकर की नारेबाजी, जानें क्या है मामला

अमृतसर: अमृतसर में आए दिन ट्रैफिक की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।अमृतसर व बाहर से आए यात्रियों को थोड़ी-सी दूरी तय करने के लिए घंटों ट्रैफिक मैं फसना पड़ता है।अगर ऐसे में कोई छोटी-छोटी-सी बात को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे तो आने जाने वाले राहगीरों को कितनी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शायद धरना प्रदर्शन करने वाला इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। ऐसा ही एक मामला अमृतसर के थाना डी डिवीजन के बाहर देखने को मिला जहां दो महिलाओं की तरफ से थाने के बाहर जमकर हंगामा किया गया।

ऐसे में महिलाओं से बात करने पर उन्होंने ने बताया कि उनका एक ब्यूटी पार्लर है। उनकी ब्यूटी पार्लर पर किसी महिला द्वारा काम करवाने के बाद पैसे नहीं दिए गए। जब पैसे मांगे तो उन्होंने उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया जिसके चलते वे थाना सी डिवीजन में रिपोर्ट लिखवाने के लिए गए तो उन्होंने बताया कि यह थाना आपको नहीं लगता। आप थाना डी डिवीजन में जाकर अपनी रिपोर्ट लिखवाओ जब वे थाना डी डिवीजन पहुंचे तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा कहा गया है कि वे आपकी रिपोर्ट नहीं लिखेंगे। उनकी ड्यूटी सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक की होती है। आप सुबह आकर अपनी रिपोर्ट लिखवा देना।

Related Articles

Back to top button