ज्ञान भंडार

यूपी की मानसी सिंह फाइनल में पहुंचने से चूकी

डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल आल इण्ड़िया सीनियर बैडमिंटन

लखनऊ : विपिनखण्ड़ गोमती नगर स्थित बी0बी0डी0 बैडमिंटन अकादमी में चल रही योनेक्स सनराईज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल आल इण्ड़िया सीनियर रैकिंग बैड़मिंटन टूर्नामेंट 2024 के शुक्रवार को क्वाटर फाइनल तथा सेमीफाइनल के 30 मैच खेले गए। पुरुष एकल के पहले सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त हरियाणा के भरत राघव ने राजस्थान के शंकर सारस्वत को सीधे सेटों में 21-19, 21-12 से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल में एयर इंडिया के राहुल भारद्वाज ने हरियाणा के रवि को 21-18, 19-21, 21-10 से हराकर फाइनल फाइनल में जगह बनाई। महिला एकल में 82 मिनट तक चले मुकाबले में उत्तर प्रदेश की तीसरी वरीयता प्राप्त मानसी सिंह, टाॅप सीड अनमोल खरब से 21-18, 15-21, 23-25 से हराकर फाइनल में पहुंचने से एक कदम पीछे रह गई।

वही दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात की अदिति राव ने दूसरी सीड पंजाब की तनवी शर्मा को 21-15, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष युगल में तमिलनाडु के संतोष गजेंद्र अनुवाद रिजर्व बैंक इंडिया के शिवम शर्मा की जोड़ी ने तमिलनाडु के नवीन वालों लोकेष की जोड़ी को 21-7, 11-21, 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जिनका मुकाबला उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अर्ष व राजस्थान के शंकर सारस्वत तथा कर्नाटक के प्रकाष राज व आंध्र प्रदेष के संस्कार घोष के सेमीफाइनल मैच की विजेता जोडी के साथ होगा। महिला युगल में कर्नाटक की शिखा गौतम अश्विनी भट्ट की जोडी ने तेलंगाना की साई श्रेया व राजस्थान की साक्षी फोगाट की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जिसका मुकाबला पांडिचेरी की कवि प्रिया व महाराष्ट्र के सिमरन सिंघी तथा तमिलनाडु की धन्या एन. व अरूलवाला की विजेता जोडी के साथ होगा।

मिश्रित युगल में उत्तर प्रदेष के अर्ष मोहम्मद तथा उनकी जोडीदार ओडिसा की प्रगति परीदा, हरियाणा के अंकित महाजन व तेलंगाना अनघा पाई 15-21, 21-17 से हारकर फाइनल में पहुंचने से चूक गये, दूसरे सेमीफाइनल में उत्तराखण्ड़ के ध्रुव रावत तथा पंजाब की राधिका राधिका शर्मा ने कर्नाटका के आसित सूर्या व अमरूथा पी0 की जोडी को 14-21, 21-5, 21-19 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। सभी फाइनल मैच कल 19 अक्टूबर को दोपहर 2ः00 बजे से खेले जाएंगे, उसका पुरस्कार वितरण समारोह मे शाम 04 बजे मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, उत्तर प्रदेश सरकार, विराज सागर दास (चेयरमैन-उ0प्र0 बैंडमिंन संघ) एवं डा0 नवनीत सहगल (अध्यक्ष- उ0प्र0 बैडमिंटन संघ, चैयरमेन-प्रसार भारती) मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button