लखनऊस्पोर्ट्स

यूपी की यति बिसेन उलटफेर के साथ बालिका अंडर-16 के खिताबी दौर में

लखनऊ। दूसरी वरीय इरम जैदी ने आल इंडिया (अंडर-16 व अंडर-18) चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ बालिका अंडर’18 वर्ग के फाइनल में जगह बना ली।
लामार्टिनियर टेनिस फैसिलटी पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में बालिका अंडर-16 के सेमीफाइनल में तीसरी वरीय यूपी की यति बिसेन ने शीर्ष वरीय यूपी की ही तनुश्री पाण्डेय को 6-4, 6’-0 से मात देते हुए उलटफेर भरी जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई। इस वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की पांचवीं वरीय शचि पटवर्धन ने यूपी की दूसरी वरीय इरम जैदी को उलटफेर भरे मुकाबले में 6-2, 2-6, 6-2 से हराया।
इरम जैदी बालिका अंडर-18 के फाइनल में 
बालिका अंडर-18 के सेमीफाइनल में गैर वरीय हर्षाली (महाराष्ट्र) ने शीर्ष वरीय यूपी की तनुश्री पाण्डेय को 6-3, 6-4 से और इरम जैदी (यूपी) ने शचि पटवर्धन को मात दी।
बालक अंडर-18 के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय यूपी के अमन कुमार ने अभिराज सेन (पश्चिम बंगाल) को 6-3, 6-2 से और वैभव सिंह बिष्ट (यूपी) ने आठवीं वरीय अमन वसीम को 6-2, 6-3 से हराया। वहीं कर्नाटक के आनंद पी गुप्ता और तेलंगाना के देवहर्षित ने भी जीत दर्ज की।  बालक अंडर-16 के क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना के देवहर्षित, महाराष्ट्र के कृष वाघानी, महाराष्ट्र के नमित एम. मिश्रा और अमान वसीम ने जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button