UPSC का बड़ा फैसला, अब परीक्षा से पहले आवेदन वापस ले सकेंगे उम्मीदवार
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आवेदन वापस लेने की सुविधा के लिए अनुमति दे दी है. इस फैसले के बाद से अब उम्मीदवार अप्लाई करने के बाद अपना आवेदन वापस ले सकते हैं. इससे उन उम्मीदवारों को फायदा होगा, जिनकी तैयारी पूरी नहीं हुई है या वो किसी कारण से परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकते हैं.
सबसे पहले साल 2019 में होने वाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी. हालांकि आवेदन के समय जमा की गई फीस वापस नहीं की जाएगी. बता दें कि यूपीएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली कई परीक्षाओं में परीक्षा के लिए विकल्प सीमित होते हैं, जिसकी वजह से उनका एक विकल्प बच सकेगा.
इस फैसले को लेकर चेयरमैन का कहना है कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा की प्रारभिंक परीक्षा में करीब 50 फीसदी उम्मीदवार ही परीक्षा में हिस्सा लेते हैं, जबकि इसमें 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार अप्लाई करते हैं. इस फैसले से उन उम्मीदवारों का एक विकल्प व्यर्थ चला जाता है, जो उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होते हैं.
बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी को अपने आवेदन वापस लेने पर फीस वापस नहीं की जाएगी और परीक्षार्थी निश्चित तारीख से एक हफ्ता बीत जाने तक अपना आवेदन वापस ले सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन वापस लेने के लिए परीक्षार्थी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी की जानकारी रखनी होगी.
कभी वेटर था ये शख्स, 7वें प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, बना IAS ऑफिसर
गौरतलब है कि यूपीएससी देश में प्रशासनिक सेवाओं के साथ अन्य परीक्षाएं भी कराता है. इसके तहत विशेष भर्ती की परीक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं. सेना के लिए एनडीए और सीडीएस की परीक्षाएं भी यूपीएससी कराता है.