करिअर

UPSC में कई पदों पर वैकेंसी, जानिए कैसें करें आवेदन

 7th Pay Commission: 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन स्लैब में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, ज‍िससे लगभग 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचार‍ियों को फायदा हुआ है. इसके साथ ही आयोग की सिफारिशों से पेंशन प्राप्‍त करने वाले कर्मचारी भी लाभान्वित हुए हैं.अब, संघ लोक सेवा आयोग ने 7वें वेतन आयोग के तहत कई पदों के लिए अधिसूचना यानी नोट‍िफ‍िकेशन जारी क‍िया है. UPSC ने अपनी ऑफि‍श‍ियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जून‍ियर ऑफ‍िसर, लेक्‍चरर, वैज्ञान‍िकों आद‍ि के पदों पर आवेदन आमंत्र‍ित क‍िए हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को वर्तमान में 2.57 गुना के फिटमेंट फॉर्मूला के अनुसार बेस‍िक पे यानी मूल वेतन मिल रहा है. यूपीएससी अधिसूचना के अनुसार अब लगभग हर पोस्ट का सैलरी स्लैब नए पैमाने के अनुसार होगा.

7th pay commission pay matrix: यहां समझें

जूनियर तकनीकी अधिकारी: 7वीं सीपीसी के अनुसार लेवल 7

जून‍ियर साइंटफ‍िक ऑफ‍िसर (बायोलोजी): 7वीं सीपीसी के अनुसार लेवल 7

साइंट‍िस्‍ट ‘B’ (फ‍िज‍िक्‍स): 7वीं सीपीसी के अनुसार लेवल 10.

ड‍िप्‍टी लेज‍िस्‍लेट‍िव काउनसेल: 7वीं सीपीसी के अनुसार लेवल 12.

केमिस्ट और मेटलर्जिस्ट, रेलवे बोर्ड: 7वीं सीपीसी के अनुसार लेवल 11.

प्र‍िंस‍िपल ऑफ‍िसर (इंजीन‍ियर‍िंग) कम-ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर जनरल (टेक्‍नीकल): 7वीं सीपीसी के अनुसार लेवल 14.

लेक्‍चरर (चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी): चयन‍ित उम्‍मीदवारों को प्रत‍ि माह Rs 15,600 से Rs 39,100 की सैलरी म‍िलेगी. इसके साथ ही उन्‍हें Rs 5,400 का ग्रेड पे भी प्राप्‍त होगा.

वाइस प्रींस‍िपल/एसिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर ऑफ ट्रेन‍िंग/इंडस्‍ट्रीयल लाइजन ऑफ‍िसर: 7वीं सीपीसी के अनुसार लेवल 10.

पदों की संख्‍या:

जून‍ियर टेक्‍न‍िकल ऑफ‍िसर: 3

जून‍ियर साइंटफ‍िक ऑफ‍िसर (बायलोजी): 2

साइंट‍िस्‍ट ‘B’ (फ‍िज‍िक्‍स): 2

ड‍िप्‍टी लेज‍िस्‍लेट‍िव काउनसेल: 4

केमिस्ट और मेटलर्जिस्ट, रेलवे बोर्ड: 7

प्र‍िंस‍िपल ऑफ‍िसर (इंजीन‍ियर‍िंग) कम-ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर जनरल (टेक्‍नीकल): 1

लेक्‍चरर (चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी): 9

वाइस प्रिंस‍िपल/एसिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर ऑफ ट्रेन‍िंग/इंडस्‍ट्रीयल लाइजन ऑफ‍िसर: 6

उम्र सीमा:

जून‍ियर टेक्‍न‍िकल ऑफ‍िसर: 30 साल से ज्‍यादा उम्र ना हो.

जून‍ियर साइंटफ‍िक ऑफ‍िसर (बायलोजी): 30 साल से ज्‍यादा उम्र ना हो.

साइंट‍िस्‍ट ‘B’ (फ‍िज‍िक्‍स): 35 साल से ज्‍यादा उम्र ना हो.

ड‍िप्‍टी लेज‍िस्‍लेट‍िव काउनसेल: 50 साल से ज्‍यादा उम्र नहीं होनी चाह‍िए.

केमिस्ट और मेटलर्जिस्ट, रेलवे बोर्ड: 40 साल से ज्‍यादा उम्र ना हो.

प्र‍िंस‍िपल ऑफ‍िसर (इंजीन‍ियर‍िंग) कम-ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर जनरल (टेक्‍नीकल): 50 साल से ज्‍यादा ना हो उम्र

लेक्‍चरर (चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी): 35 से ज्‍यादा ना हो.

वाइस प्रिंस‍िपल/एसिस्‍टेंट इंस्‍पेक्‍टर ऑफ ट्रेन‍िंग/इंडस्‍ट्रीयल लाइजन ऑफ‍िसर: 30 साल से ज्‍यादा उम्र ना हो.

चयन प्रक्र‍िया: उम्‍मीदवारों का चयन इंटरव्‍यू के आधार पर होगा.

Related Articles

Back to top button