UPSC 2015: सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी, टीना डाबी ने किया टॉप
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2015 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए लिंक: http://www.upsc.gov.in/
पहले स्थान पर ग्रेटर नोएडा की रहने वाली टीना डाबी (रोल नंबर: 0256747), दूसरे स्थान पर अतहर आमिर उल शाफी खान (रोल नंबर:0058239) और तीसरे स्थान पर जसमीत सिंह संधु (00105512) हैं.
यूपीएससी ने सफल उम्मीदवारों की लिस्ट अपने वेबसाइट पर जारी कर दी है. आपको बता दें कि लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2015 और इंटरव्यू का आयोजन मार्च-अप्रैल 2016 के महीने में किया गया था.
कुल 1078 उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफलता मिली है. जनरल कैटेगरी के 499 उम्मीदवारों, ओबीसी कैटेगरी के 314 उम्मीदवारों, एसी कैटेगरी के 76 उम्मीदवारों और एसटी कैटेगरी के 89 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है.
वहीं, सिविल सर्विस एग्जामिनेशन रूल्स 16 (4) & (5) के मुताबिक 172 उम्मीदवारों की रिजर्व लिस्ट तैयार की गई है. पास होने वाले उम्मीदवारों के नंबर यूपीएससी की वेबसाइट पर 15 दिनों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे.