UPSC CDS (II) परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPSC) ने (CDS II ) (कंबाइंड डिफेंस सर्विस 2018) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं.
UPSC CDS (II) (कंबाइंड डिफेंस सर्विस 2018) की परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर को 41 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया था. ये परीक्षा कुल 414 पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. जिसमें कुल 7650 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है. ये सभी उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए योग्य हैं.
बता दें हर साल UPSC CDS परीक्षा इंडियन मिलिट्री सर्विसेज, इंडियन नवल एकेडमी, एयर फोर्स एकेडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चुनाव करने के लिए करवाता है. इस परीक्षा के जरिए कुल 414 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
चयनित सभी उम्मीदवारों को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला और एयर फोर्स अकादमी हैदराबाद (प्री- फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा