करिअर

UPSC Civil 2019: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें सभी जानकारियां

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के लिए आज किसी भी समय अधिसूचना जारी कर सकता है. संघ लोक सेवा upsc.gov.in पर उपलब्ध ऑफिशियल कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी (CS) प्रारंभिक 2019 के लिए अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन पत्र 19 फरवरी यानि आज जारी किए जाएंगे. अगर आप भी हैं इच्छुक और रखते हैं योग्यता तो ये जानकारियां आपके काम की हैं. विशेषकर पहली बार फॉर्म भरने वाले आवेदकों के लिए.

सिविल सेवा में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जा कर IAS और IFS (भारतीय वन सेवा) परीक्षा 2019 के लिए आज से आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए आयोग की ऑफिशियल पर जा कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. UPSC (CS प्री.) सिविल सर्विसेज और भारतीय वन सेवाओं के लिए प्रीलिम्स 2 जून, 2019 को आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आज यानि 19 फरवरी, 2019 से 18 मार्च, 2019 तक उपलब्ध होंगे. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले दिशा-निर्देश को अच्छी तरह से पढ़ लें जो कि विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

UPSC (CS) Prelims 2019: महत्वीपूर्ण डेट्स
19 फरवरी- 2019 से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है 18 मार्च 2019
Prelims परीक्षा की तिथि- 2 जून 2019
कृपया ध्यान दें कि सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ आयोजित होगी. जबकि मुख्य परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर आयोजित की जाएगी.
सिविल सेवा 2019 की मुख्य परीक्षाएं 20 सितंबर 2019 से शुरू होंगी और IFS Mains 2019 की परीक्षाएं 1 दिसंबर 2019 से आरंभ होंगी.
ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है-
1- प्रारंभिक परीक्षा
2 -मुख्य परीक्षा
3- साक्षात्कार

फॉर्म भरने के लिए निर्धारित योग्यता
राष्ट्रीयता– यूपीएससी आईएएस की परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार या तो भारत का नागरिक हो या नेपाल का, या भूटान का, या तिब्बती शरणार्थी हो.
शैक्षणिक योग्यता– यदि आप आवेदन में रुचि रखते हैं और आवेदन करना चहाते हैं तो आपके पास यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से  किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. स्नातक फाइनल के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा- यूपीएससी आईएएस की परीक्षा में शामिल होने के लिए  उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. उम्मीदवार यदि अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंधित हैं तो उसके लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट होगी. वहीँ OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट होगी.

यूपीएससी आईएएस चयन प्रक्रिया
आईएएस प्रीलिम्स परीक्षा / सिविल सर्विसेज एटिट्यूड टेस्ट परीक्षा पैटर्न
IAS Pre में 2 पेपर देने होते हैं वे 200-200 नंबर के होते हैं. इसमें 1/3 निगेटिव मार्किंग होती है.

पेपर मार्क्स
पेपर I 200
पेपर II 200

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पैटर्न

क्वालिफाइंग पेपर 

पेपर मार्क्स
पेपर अ – भारतीय भाषा 300
पेपर ब –अंग्रेजी 300

क्वालिफाइंग परीक्षा 

पेपर मार्क्स
पेपर – निबंध 250
पेपर – सामान्य अध्ययन I (भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व और समाज का इतिहास और भूगोल) 250
पेपर III – सामान्य अध्ययन II (शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध) 250
पेपर IV –सामान्य अध्ययन III (प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन) 250
पेपर V –सामान्य अध्ययन IV (नैतिकता, अखंडता, योग्यता) 250
पेपर VI – वैकल्पिक विषय पत्र I 250
पेपर VII – वैकल्पिक विषय पत्र II 250
उप योग (लिखित परीक्षा) 1750
व्यक्तित्व परिक्षण 275
कुल योग 2025

Related Articles

Back to top button