करिअर
UPSC Civil Services Exam 2018: परीक्षा में हुए बड़े बदलाव
UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2018 की योग्यताओं को लेकर एक नई अधिसूचना जारी की है। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियिल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर इसे पढ़ सकते हैं। इस नई अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य आयु सीमा में बदलाव किया गया है। परीक्षा देने के लिए अधिकतम आयु सीमा में बढ़ोतरी की गई है। नए नियम के तहत अब जम्मू-कश्मीर में 1 जनवरी 1980 से 31 दिसबंर 1989 से निवास कर रहे उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की रियायत मिलेगी। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नई अधिसूचना को जरूर पढ़ लें और उसी के अनुसार आवेदन करें।
आपको बता दें परीक्षा के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा से विभिन्न आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को रियायत मिलती है। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में प्रीलिम परीक्षा होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे। प्रीलिम्स के बाद मेन्स की परीक्षा होगी। प्रीलिम्स क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा में बैठ सकेंगे। इसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा। IAS और IPS परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भरतीय नागरिक होना जरूरी है।