करिअर

UPSC Main रिजल्ट जारी, यहां देखें- पर्सनालिटी टेस्ट की तारीख

UPSC IFS Main 2017: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा 2017 (IFS Main 2018) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in. पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें, इस परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर को किया गया था.

UPSC Main रिजल्ट जारी, यहां देखें- पर्सनालिटी टेस्ट की तारीखबता दें, जिन्होंने ‘ इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2018 (ग्रुप A) के लिए व्यक्तित्व परीक्षण में पास कर ली है. उनकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जारी कर दी गई है. UPSC IFS Main Result:  व्यक्तित्व परीक्षण की तारीख व्यक्तित्व परीक्षण 28 जनवरी, 2019 से शुरू हो सकता है. ये परीक्षण नीचे दिए गए पते पर होगा.

पता:- यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, दोहलापूर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली -110069. बता दें, उम्मीदवार व्यक्तित्व परीक्षण के लिए e-Summon Letter 10 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट , upsc.gov.in और upsconline.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button