करिअर

UPSC NDA 2019: रजिस्ट्रेशन करने की ये है आखिरी तारीख, करें अप्लाई

UPSC NDA 2019: ‘नेशनल डिफेंस अकेडमी’ और ‘नेवल अकेडमी एग्जामिनेशन’ (I)  2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख शाम  4 फरवरी, 2019 शाम 6 बजे तक है. वहीं ऑनलाइन आवेदन को वापस लेने की तारीख 8 से 14 फरवरी, 2019 को शाम 6.00 बजे तक है. परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को किया जाएगा.

UPSC NDA 2019: रजिस्ट्रेशन करने की ये है आखिरी तारीख, करें अप्लाईइस परीक्षा के माध्यम से लगभग 392 पद भरे जाएंगे. जिसमें ‘नेशनल डिफेंस अकेडमी’ में (इंडियन आर्मी के लिए 208 पद, इंडियन एयर फोर्स के लिए- 92 पद और इंडियन नेवी के लिए 42 पद है) वहीं 50 पद इंडियन नेवल अकेडमी के लिए खाली है.

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

यह परीक्षा नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) की आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग और इंडियन नेवल अकेडमी कोर्स (INAC) में एडमिशन के लिए होता है. इसके लिए 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं. 10+2 पैटर्न स्कूल एजुकेशन और समकक्ष परीक्षा पास करने वाले छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

सेलेक्शन क्राइटेरिया

एनडीए भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी द्वारा लिखित परीक्षा और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. बता दें, भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Related Articles

Back to top button