यूपीएससी 2023 से रेलवे के लिए करेगा भर्ती
नई दिल्ली: यूपीएससी और डीओपीटी के परामर्श से रेल मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) में भर्ती यूपीएससी द्वारा वर्ष 2023 से आयोजित की जाने वाली विशेष रूप से (आईआरएमएस परीक्षा) के माध्यम से की जाएगी। पिछले तीन वर्ष से रेलवे यूपीएससी को रिक्त पदों का इंडेंट नहीं भेज रहा था। इस कारण रेलवे में ऊपरी स्तर पर ने अफसरों की भर्ती बंद थी।
आईआरएमएसई दो स्तरीय परीक्षा होगी। प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा, जिसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार होगा। परीक्षा के दूसरे चरण अर्थात आईआरएमएस (मुख्य) लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की उपयुक्त संख्या की स्क्रीनिंग के लिए, सभी पात्र उम्मीदवारों को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में उपस्थित होना आवश्यक होगा और उपयुक्त संख्या में उम्मीदवारों की आईआरएमएस (मुख्य) परीक्षा के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी।