करिअर
UPSSSC जल्द निकालेगा इस विभाग में बंपर वैकेंसी, अभी जाने पूरी डिटेल

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) भर्ती के लिए तीन नए विज्ञापन निकालने के बाद जल्द ही तकनीकी पदों के लिए आवेदन मांगने की तैयारी कर रहा है। यह भर्ती विभिन्न विभागों में अवर अभियंता के रिक्त पदों के लिए होगी।

तकनीकी पदों के लिए अब तक कोई भर्ती नहीं निकाली गई थी। आयोग अब विभिन्न विभागों में अवर अभियंताओं के रिक्त करीब 1000 से 1500 पदों पर विज्ञापन निकालने की तैयारी कर रहा है।
विभागों से आए चयन प्रस्तावों का परीक्षण चल रहा है। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इस महीने के अंत तक आवेदन लेने का कार्यक्रम जारी करने की योजना है।
वीडीओ-सेक्रेटरी से पहले कृषि प्राविधिक के पदों की भर्ती
ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी पद पर आए आवेदन की लिखित परीक्षा से पहले कृषि प्राविधिक की परीक्षा हो सकती है। आयोग के अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के लिए करीब 14 लाख आवेदन आ गए हैं। इसके लिए बड़ी व्यवस्था करनी होगी। कृषि प्राविधिक में करीब 70 हजार आवेदन आए हैं। ऐसे में पहले कृषि प्राविधिक के पदों के लिए लिखित परीक्षा की योजना बनाई जा रही है।
ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी पद पर आए आवेदन की लिखित परीक्षा से पहले कृषि प्राविधिक की परीक्षा हो सकती है। आयोग के अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के लिए करीब 14 लाख आवेदन आ गए हैं। इसके लिए बड़ी व्यवस्था करनी होगी। कृषि प्राविधिक में करीब 70 हजार आवेदन आए हैं। ऐसे में पहले कृषि प्राविधिक के पदों के लिए लिखित परीक्षा की योजना बनाई जा रही है।