उत्तर प्रदेशकरिअरलखनऊ

UPSSSC Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश में 672 पदों पर भर्तियां, जानें पूरी जानकारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपी ट्रिपलएससी) ने विभिन्न विभागों में कुल 672 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इनमें सहायक चकबंदी अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी (हिन्दी), विपणन निरीक्षक और पूर्ति निरीक्षक समेत अन्य पद शामिल हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2019 है। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों का प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा और वे इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य

जानकारियां नीचे दी गई हैं:-

सहायक चकबंदी अधिकारी/सहायक आयतीकरण अधिकारी, पद:- 94 (अनारक्षित- 69)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना एक जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
वेतनमान : 9300 से 34800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

विपणन निरीक्षक, पद:- 194 (अनारक्षित- 99)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होने के साथ देवनागरी लिपि में हिन्दी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना एक जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
वेतनमान : 9300 से 34800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

पूर्ति निरीक्षक, पद:- 151 (अनारक्षित- 77)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होने के साथ देवनागरी लिपि में हिन्दी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना एक जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
वेतनमान : 9300 से 34800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

सहायक उद्यान निरीक्षक, पद:- 89 (अनारक्षित- 37)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बीएससी (एग्रीकल्चर) अथवा बीएससी (बायोलॉजी) की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना एक जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
वेतनमान : 5200 से 20200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।

अधिशासी अधिकारी (नगर पंचायत), पद:- 107 (अनारक्षित- 46)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ डोएक ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना एक जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
वेतनमान : 5200 से 20200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये।

राजस्व निरीक्षक, पद:- 26 (अनारक्षित- 09)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कामर्स अथवा अर्थशास्त्र में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना एक जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
वेतनमान : 5200 से 20200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये।
अपर जिला सूचना अधिकारी (हिन्दी), पद : 11 (अनारक्षित)
योग्यता : हिन्दी अनिवार्य विषय के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए।

  • इंटरमीडिएट में अंग्रेजी विषय के साथ पास होना चाहिए।
  • आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना एक जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
    वेतनमान : 5200 से 20200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये।
    आवेदन शुल्क
  • अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए 225 रुपये। एससी/ एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए 105 रुपये। इसमें 25 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क भी शामिल है।
  • दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क देय नहीं है। हालांकि उन्हें 25 रुपये का ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क देना होगा।
  • शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या एसबीआई की किसी भी शाखा में ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया:-

उम्मीदवारों का चयन सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रातियोगात्मक परीक्षा 2019 के आधार पर होगा।
http://upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

खास तारीखें:-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख
19 फरवरी 2019
आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तारीख
26 फरवरी 2019
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0522-2720814
ई-मेल : online.upsssc@nic.in
वेबसाइट : http://upsssc.gov.in

Related Articles

Back to top button