करिअरशिक्षा

UPSSSC : यूपी सरकार 6 माह में देगी 15000 नौकरी, लेखपाल के 4700 समेत इन पदों पर निकलेगी भर्ती

लखनऊ: यूपी सरकार छह माह में प्रदेश के 15586 युवाओं को नौकरी देने जा रही है। इसमें नए 7172 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे और 10139 पदों के लिए परीक्षा कराते हुए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस संबंध में विभिन्न आयोगों ने शासन को सूचना दे दी है। इनमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण 4700 राजस्व लेखपाल ( UPSSSC Lekhpal Vacancy ) के पदों पर भर्ती होनी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकालते हुए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करेगा। आयोग इसके पहले 8085 राजस्व लेखपाल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चुका है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इसके साथ ही अवर अभियंता, कनिष्ठ सहायक और तकनीकी संवर्ग के पदों के लिए आवेदन लेगा। आयोग सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले इन पदों के लिए विज्ञापन निकालते हुए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

राज्य सरकार ने छह माह यानी जून 2024 तक विभिन्न आयोगों द्वारा रिक्तियों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने का निर्देश दिया था। आयोगों से इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना भी मांगी गई थी। आयोगों द्वारा शासन को इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। शासन को मिली सूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सबसे अधिक 5447 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन लेगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 598 और विद्युत सेवा आयोग उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन 1136 पदों पर भर्तियां करेगा।

10139 भर्ती प्रक्रिया को किया जाएगा पूरा
इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न आयोगों द्वारा 10139 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा। जिन भर्तियों के लिए परीक्षाएं हो चुकी हैं उनके परिणाम जारी किए जाएंगे और जिनके परिणाम जारी हो चुके हैं उनका चयन परिणाम जारी किया जाएगा, जिससे जून तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सूत्रों की मानें तो रिक्त पदों के लिए विज्ञापन निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जो भी रिक्तियां अभी बची हैं,उसके लिए मार्च के पहले हफ्ते तक आवेदन मांग लिए जाएंगे। इन पदों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी – UPSSSC PET ) में शामिल होने वाले पात्र होंगे। अधीस्थ सेवा चयन आयोग सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 950, सहायक स्टोर कीपर के 199 और आयुर्वेद फार्मासिस्ट के 1002 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांग चुका है।

यूपी में भर्तियों की स्थिति

  • अप्रैल 2017 से 2022 तक 362850
  • अप्रैल 2022 से अक्तूबर 2023 38103
  • संविदा-आउटसोर्सिंग से रखे गए 191644

Related Articles

Back to top button