करिअर
UPSSSC: उत्तर प्रदेश में निकली बड़े पदों पर बंपर भर्तियां

UPSSSC Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को 672 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आपको बता दें कि इनमें सहायक चकबंदी अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व राजस्व निरीक्षक, खाद्य एवं रसद विभाग में पूर्ति निरीक्षक व विपणन निरीक्षक के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए 30 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन शुल्क व आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है।

आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 26 फरवरी निर्धारित की गई है। आवेदक को शैक्षिक योग्यता के आधार पर विज्ञापित पदों के लिए वरीयता क्रम अंकित करना होगा। सभी पदों के लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2019 से की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता-
निर्धारित शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग है। पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
निर्धारित शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग अलग है। पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
आयु सीमा-
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और 40 साल निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क-
जनरल / ओबीसी पे- 225
एससी / एसटी ₹ 105
शारीरिक रूप से विकलांग ₹ 25
आवेदन शुल्क का भुगतान ऐसे करें-
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई चालान के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।