करिअर

UPSSSC चकबंदी लेखपाल भर्ती 2019: यूपी में 12वीं पास के लिए 1364 वैकेंसी

लखनऊ : UPSSSC Chakbandi Lekhpal Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने चकबंदी लेखपाल के 1364 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है। इसके लिए ऑनलाइन शुल्क व फार्म 5 अप्रैल तक जमा किए जा सकेंगे। आवेदन में किसी तरह का संशोधन 12 अप्रैल तक किया जा सकेगा। गरीब सवर्णों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा।

1364 पदों पर होगी भर्ती
आवेदन प्रक्रिया को पांच भागों में बांटा गया है। इसमें पंजीकरण, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करना, फार्म के शेष विवरण का भरना, फीस भुगतान व एप्लीकेशन व आखिर में फार्म का प्रिंट आउट लेना होगा। फार्म भरने के लिए अनारक्षित वर्ग 185, अन्य पिछड़ा वर्ग 185, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति 95 व नि:शक्तों के लिए 25 रुपये फीस रखी गई है। चकबंदी लेखपाल के कुल 1364 पदों में अनारक्षित 1002, अनुसूचित जाति 362 है। इनका ग्रेड पे 2000 रुपये होगा। क्षैतिज आरक्षण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों के लिए 27, नि:शक्त 54, महिला 272 व भूतपूर्व सैनिक 68 पद आरक्षित होंगे।

योग्यता
चकबंदी लेखपाल के लिए इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष योग्यता रखी गई है। इसके लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे।

चयन
भर्ती लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगी। इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए upsssc.gov.in पर लॉग इन करना होगा।

Related Articles

Back to top button