UPTET Answer Key 2018: यूपीटीईटी आंसर-की हुई जारी, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली: यूपीटीईटी की उत्तरकुंजी जारी हो गई है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार upbasiceduboard.gov.in पर प्रश्नपुस्तिकाओं के चारों सीरीज की उत्तरमाला देख सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई ऑपत्ति है तो वह साक्ष्यों के साथ उसे 23 नवंबर शाम 6 बजे तक ई-मेल uptethelpline@gmail.com के माध्यम से दर्ज करवा सकता है। ध्यान रखें कि आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन भेजी जा सकती है।
ऑफलाइन या अन्य माध्यम और तय समय के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर 18 नवंबर को आयोजित हुई थी। 18 नवंबर को यूपीटीईटी देने वाले अभ्यर्थी मंगलवार को पूरे दिन उत्तरमाला का इंतजार करते रहे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में विभिन्न जिलों से पहुंची टीईटी-18 की ओएमआर शीट रिसीव करने और सील करवाने आदि की व्यवस्तता के कारण मंगलवार को कुंजी जारी नहीं हो सकी।
UPTET Answer Key 2018: यूं चेक करें आंसर-की
- Step 1: upbasiceduboard.gov.in पर जाएं
- Step 2: UPTET Answer Key लिंक पर क्लिक करें
- Step 3: Answer Key की पीडीएफ आपकी सक्रीन पर आ जाएगी
- Step 4: आप आंसर की डाउनलोड कर सकते है
परीक्षा में 17,83,716 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था जिनमें लगभग 95 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। समय सारिणी के मुताबिक टीईटी का रिजल्ट 8 दिसम्बर को घोषित होना है।