नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने पीलीभीत जनपद की 07 निकायों के लिए 978.70 लाख रुपए के 54 कार्यों/परियोजनाओं का लोकार्पण किया
लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा जी ने आज बृहस्पतिवार को अपराह्न 01ः30 बजे जल निगम के फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ लखनऊ में पीलीभीत जनपद की 07 निकायों के 03 नगर पालिका परिषदों तथा 04 नगर पंचायतों के लिए 978.70 लाख रुपए के 54 कार्यों/परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण कर, इसका लाभ स्थानीय जनता को प्रदान किया। साथ ही सभी निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 610 लाभार्थियों में से प्रत्येक निकाय में 05 पत्रों को आवास की सांकेतिक चाबी भी प्रदान की गई।
लोकार्पित कार्यों में नगर पंचायत बिलसंडा में कुल 276.44 लाख रुपए के 28 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसमें पुलिया निर्माण, विद्यालयों का कायाकल्प, तार फेंसिंग, सड़क निर्माण, नाली निर्माण आदि कार्य कराए गए।साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 40 लाभार्थियों में से 05 लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से चाबी प्रदान की गई।
इसी प्रकार नगर पंचायत बरखेड़ में 44.64 लाख रुपए के 07कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसमें सड़क निर्माण, जल निकासी, नाला/नाली निर्माण आदि कार्य कराए गए। आवास योजना के 80 लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई। नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर में 6.67 लाख रूपये के 02 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसमें सड़क निर्माण, जल निकासी हेतु नाला नाली का निर्माण कराया गया, पीएम आवास योजना के तहत 105 लाभार्थियों को चाबी प्रदान की गई।
नगर पंचायत गुलड़िया भिंडारा में 11.37 लाख रूपये के इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्मित सड़क का लोकार्पण किया गया। पीएम आवास योजना के 15 लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद पूरनपुर में 104.34 लाख रूपये के 06 कार्य कराए गए। इसमें सड़क निर्माण, जल निकासी हेतु नाला नाली का निर्माण कराया गया। पीएम आवास योजना में 110 लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई। नगर पालिका परिषद बीसलपुर में 86.27 लाख रुपए के 07 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसमें सड़क निर्माण, जल निकासी हेतु नाला नाली का निर्माण कराया गया। पीएम आवास योजना के तहत 110 लाभार्थियों की चाबी सौंपी गई। नगर पालिका परिषद पीलीभीत में 448.97 लाख रूपये के 03 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसमें एफएसटीपी का निर्माण, सड़क निर्माण आदि कार्य कराए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना में 150 लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई।
ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने पीलीभीत जनपद में 220 केवी विद्युत उपकेंद्र अमरिया का भी लोकार्पण किया। इसकी क्षमता 02×100एमवीए, 220/132केवी एवं 02×40एमवीए,132/33 केवी एवम् पारेषण लाइन सहित। इस उपकेंद्र के संचालित होने से 132केवी उपकेंद्र पूरनपुर, रिछा एवं पीलीभीत का लोड कम होगा तथा गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। इससे 33 केवी उपकेंद्र अमरिया, जहानाबाद, भिखारीपुर, मदरसा को विद्युत आपूर्ति हेतु अतिरिक्त स्रोत प्राप्त होगा तथा पूरनपुर, अमरिया, बहेड़ी तहसीलों को तथा बरेली जनपद के क्षेत्रों को व्यवधान रहित गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी। इस परियोजना को अक्टूबर 2019 में प्रारंभ किया गया और इसके निर्माण में 168 करोड़ रुपए की लागत आई। इससे इन क्षेत्रों के 10 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में पीलीभीत जनपद के सांसद, विधायक एवं निकायों के अध्यक्ष तथा चेयरमैन के साथ पार्षद, सभासद एवं संबंधित अधिशासी अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।