उर्मिला मातोंडकर ने छोड़ कांग्रेस का हाथ, थामा शिवसेना का धनुष
मुंबई: फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मंगलवार को शिवसेना में शामिल हो गई। मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, मुंबई नगर निगम की महापौर किशोरी पेडणेकर सहित कई शिवसेना नेता उपस्थित थे।
उर्मिला मातोंडकर ने वर्ष 2019 में उत्तर मुंबई संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में भाजपा के गोपाल शेट्टी ने उर्मिला मातोंडकर को भारी रिकार्ड मतों से पराजित किया था।
यह भी पढ़े: क्रोएशिया के प्रधानमंत्री अंडरेज प्लेंकोविक हुए कोरोना संक्रमित – Dastak Times
चुनाव में पराजित होने के बाद उर्मिला कांग्रेस में खुद को असहज महसूस कर रही थीं। इसी वजह से आज उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हुई है। कोरोना की वजह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर सादगी से हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे ने उर्मिला की कलाई पर शिवबंधन बांधकर उन्हें शिवसेना में प्रवेश दिया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।