अन्तर्राष्ट्रीय
US ने नहीं मानी भारत की बात, पाक को देगा F-16 विमान
न्यूज एजेंसी/ भारत के विरोध के बावजूद अमेरिका पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को 8 एफ-16 विमान को तैयार हो गया है। इस बाबत पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि वाशिंगटन में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी और भारत के अड़ंगा डालने की कोशिशों के बावजूद ओबामा प्रशासन पाकिस्तान को 8 एफ-16 लड़ाकू विमान देने के लिए राजी हो गया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही यह खबर आई थी कि रिपब्लिकन बहुमत वाली अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों की बिक्री रोक दी है।
हालकि आसिफ ने यह स्पष्ट नहीं किया कि भारत और हक्कानी ने अमेरिकी कांग्रेस के फैसले को कैसे प्रभावित किया। आसिफ अली जरदारी की सरकार के दौरान हक्कानी वाशिंगटन में पाकिस्तान के राजदूत थे।
ओबामा प्रशासन ने अक्टूबर में कहा था कि वह पाकिस्तान को आठ नए एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने की तैयारी कर रहा है।