US इंटेलिजेंस का खुलासा, भारत मे सांप्रदायिक दंगे करा सकते है आतंकी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/14_15_445627380dan-coats-ll-696x391.jpg)
भारत मे कुछ समय बाद आम चुनाव होनें वाले हैं। जिसके चलते चारों तरफ चुनावी महौल बनना शुरू हो गया है। सभी राजनितिक पार्टिया अपनी अपनी चुनावीं तैयारियों में जुट गई है। इन सब के बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि चुनावी समर की तैयारी सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि सरहद पार भी कि जा रही है। ये बात अलग है कि उनकी तैयारी का मकसद कुछ और है।
अमेरिका की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने एक रिपोर्ट पेश कर कहा है कि पाकिसतान में बैठे आतंकवादी भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान कई जगहों पर दंगे फैलाने का मंसूबा बनाए बैठे हैं। वहीं हमारे देश मे कुछ लोग ऐसे भी है जो लोगों की छोटी छोटी बातों पर बिखरने का काम करते है। लेकिन जाने अनजाने ये लोग देश के दुश्मनों की मदद कर रहे हैं।
वहीं दुश्मन इस फिराक मे बैठे है कि कब मौका मिल जाए। वहीं आम चुनवों को लेकर खबर आई है कि पाकिस्तानी सरजमीं पर बैठे आतंकि भारत में दंगे फैलाने की साजिश रच रहे हैं। अमेरिका खुफिया एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर हिंदुस्तानी यूं ही आपस में लड़ते रहे तो पाकिस्तान और वहां पनप रहे आतंकी संगठन इसका फायदा उठा सकते हैं।