अन्तर्राष्ट्रीय

US ने तुर्की को दी चेतावनी, हद पार की तो बर्बाद कर देंगे अर्थव्यवस्था

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो के सहयोगी तुर्की को चेतावनी दी है कि यदि उसने सीरिया के खिलाफ कार्रवाई की तो उसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देंगे। सीरिया की उत्तरी सीमा से अमेरिकी सेना वापस हटाने कुछ घंटों बाद ही व्हाइट हाउस ने यह घोषणा की। अमेरिकी कदम से आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में उसका मुख्य सहयोगी कुर्द अकेले पड़ गए हैं।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायीप एर्दोगन ने चेतावनी दी थी कि देश के लिए लंबे समय से खतरा रहे अलगाववादी कुर्दों के खिलाफ किसी भी समय कार्रवाई शुरू हो सकती है।

उधर, फ्रांस ने भी सोमवार को तुर्की को चेताया कि वह सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने की किसी भी पहल से दूर रहे।

Related Articles

Back to top button