US ने पाक में शुरु किया बम बरसाना, पाक के इस हिस्से को मिटाने की है तैयारी
पाकिस्तान खैरात यानी कि अमेरिका और दूसरे देशों से मिलने वाले पैसे से क्या करता है, इसकी सच्चाई पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा जानता है, क्योंकि उसकी आदत है कि जिस थाली में खाता उसी में छेद करता है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ किया। अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ने के नाम पर करोड़ो की मदद दी। लेकिन पाकिस्तान उस पैसे से आतंकवाद को खत्म करने की जगह आतंकवाद को पालता पोसता रहा, और जब पाकिस्तान की चोरी पकड़ी गई और अमेरिका ने उसकी खैरात का खाता बंद कर दिया। इतना ही नहीं अब अमेरिका ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को मारना शुरु कर दिया है। जी हां ये ख़बर अब तक सामने नहीं आई थी। लेकिन बीते दिनों पाकिस्तान से नाराज अमेरिका ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बमबारी शुरू कर दी है। 24 जनवरी को हुई कार्रवाई में अमेरिकी बमवर्षक ड्रोन्स ने आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क पर बमबारी की है।
दरअसल पाकिस्तान का रोम रोम खैरात के पैसो पर टिका है, फिर चाहे आजादी के वक्त भारत से मिली खैरात हो। या फिर वक्त-वक्त पर अमेरिका से मिली भीख, जिसके बल पर खड़ा हुआ पाकिस्तान उसी अमेरिका को आंख दिखाने लगा । हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है, कि वो अमेरिका की मदद के बिना भी जिंदा रह सकता है। ऐसे में उसके ऊपर आतंक को पालने की तोहमत अमेरिका लगाना बंद करे। जिसके बाद भड़के अमेरिका ने हमला करना शुरु कर दिया। पहला ड्रोन हमला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाके शानकिले में हुआ है। इससे पहले किए गए हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ था। इससे पहले 17 जनवरी को अफगानिस्तान में भी हवाई हमला किया गया था, जिसमें कई आतंकी मारे गए थे। जिस जगह पर हमला हुआ वो पाकिस्तान की सीमा के काफी नजदीक है।