अन्तर्राष्ट्रीय

US में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश करने वाले 15 भारतीय युवक लापता

अवैध तरीके से मैक्सिको और बहामास के रास्ते अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे पंजाब के 15 युवक लापता बताए जा रहे हैं। नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने सोमवार को बताया कि छह युवक उस वक्त लापता हो गए जब वह बहामास के रास्ते अमेरिका में घुस रहे थे जबकि नौ युवक मैक्सिको के रास्ते घुसपैठ करने के दौरान से लापता हैं। चहल ने भारत सरकार और पंजाब सरकार से अपील की है वह मैक्सिको की सरकार से संपर्क कर युवकों के बारे में जानकारी लें। यह पता करें कि वह जिंदा भी है कि नहीं। वहीं उन्होंने युवाओं से अपील की है कि अगर आप अमेरिका आने का सपना देखते हैं तो वैध तरीके से आए न की अवैध तरीके से।

चहल के मुताबिक लापता युवकों के परिजनों ने बताया कि 56 लोगों का एक समूह इनमें ज्यादातर पंजाब के थे वह उस वक्त गायब हो गए जब वह अमेरिका सीमा से एक घंटे की दूरी पर थे। इस दौरान मैक्सिको की पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया था।

चहल ने आरोप लगाया कि परिजनों ने इन्हें अमेरिका भेजने के लिए 19.5 लाख रुपये दिल्ली स्थित एक एजेंट को दी। वहीं इनसे बात करने के लिए परिजनों के धोखेबाज एजेंटों को अतिरिक्त 45 लाख रुपये दिए। वहीं बहामास के रास्ते नाव से अमेरिका में घुसने की कोशिश करने वाले छह युवक गायब हो गए। बहामास से इन्होंने अपने परिजनों से बात की थी, लेकिन उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

Related Articles

Back to top button