अन्तर्राष्ट्रीय

US में योग दिवस समारोह की धूम, अब तक 2500 लोगो ने कराया रजिस्ट्रेशन

अमेरिका में भी योग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। राजधानी वाशिंगटन के प्रमुख स्मारक परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आगामी रविवार को होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शिरकत करेंगे। बीते शनिवार तक इसके लिए 2500 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर, 2014 को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था।

वाशिंगटन स्मारक तीसरी बार योग कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। अमेरिकी राजधानी में योग करने के लिए इस बार सबसे बड़ा जमावड़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसका आयोजन भारतीय दूतावास 20 से ज्यादा संगठनों की मदद से कर रहा है।

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, ‘वाशिंगटन स्मारक में होने वाले योग कार्यक्रम में भागीदारी के लिए हमारे आह्वान को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।’ इस साल जनवरी में अमेरिका में भारत के राजदूत बनकर आए श्रृंगला योग दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दूतावास के अधिकारियों और साझीदार संगठनों के साथ बैठक भी कर चुके हैं। योग दिवस कार्यक्रम के लिए सभी राजदूतों और संयुक्त राष्ट्र के संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button