अन्तर्राष्ट्रीय

US: म्यामांर में संघर्षों के कारण हजारों लोगों ने किया पलायन

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि म्यांमार के सुदूरवर्ती उत्तरी क्षेत्र में म्यामांर की सेना और जातीय विद्रोहियों के बीच हुए हालिया संघर्षों के कारण हजारों लोगों ने पलायन किया. उनका कहना है कि लंबे समय से चले आ रहे ये संघर्ष और गंभीर रूप लेते जा रहे हैं.US: म्यामांर में संघर्षों के कारण हजारों लोगों ने किया पलायनमानवीय मामलों के समन्वय से संबंधित संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय के प्रमुख मार्क कट्स ने शुक्रवार की रात को बताया कि पिछले तीन हफ्तों में चीनी सीमा से सटे म्यामांर के सबसे उत्तरी राज्य काचिन में 4,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं.

ये लोग इस साल की शुरुआत में पलायन कर चुके उन 15,000 लोगों और 2011 में सरकार और काचिन की शक्तिशाली स्वंतत्र सेना के बीच फिर से संघर्ष भड़कने के बाद से काचिन और शान दोनों राज्यों के आईडीपी (आंतरिक रूप से विस्थापित लोग) शिविरों में रह रहे 90,000 से भी ज्यादा लोगों में शामिल नहीं है. कट्स ने हालिया संघर्षों के बारे में कहा कि हमें स्थानीय संगठनों की तरफ से रिपोर्ट मिली है , जिसमें उनका कहना है कि कई लोग अभी भी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button