ISIS के सरगना अबू इब्राहिम को अमेरिकी सेना ने किया ढेर, राष्ट्रपति बाइडन ने खुद दी जानकारी
वॉशिंगटन: अमेरिकी सेना ने एक विशेष अभियान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस ) के सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल कुरैशी को मार गिराया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद इसकी जानकारी दी। उधर जहां आईएस आतंकी को मारा गया, वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले में 13 और लोगों की भी मौत हुई है। इनमें छह बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इस हमले में निशाने का खुलासा नहीं किया, लेकिन अभियान को पूरी तरह सफल बताया। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी सैनिकों की तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
फिलहाल जानकारी के अनुसार अमेरिकी सेना ने ISIS के सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों को युद्ध के मैदान से हटा दिया गया है। आईएसआईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी कल रात आतंकवाद विरोधी अभियान में ढेर कर दिया गया है। उन्होंने गुरुवार को कहा, सीरिया में अमेरिकी सेना ने रेड की और ISIS के नेता को मार गिराया।