US: भारतीय मूल की वकील सरिता जिला जज के पद पर हुई नियुक्त
वाशिंगटन: अमेरिका में फिर एक महिला भारतवंशी ने भारत का मान बढ़ाया है। भारतीय मूल की अभियोजक सरिता कोमातिरेड्डी को न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को न्यूयॉर्क में एक संघीय अदालत में कोमातिरेड्डी को जिला जज के रूप में नामित किया।
12 फरवरी को राष्ट्रपति ट्रंप ने किया था ऐलान
इस वर्ष 12 फरवरी को राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए संयुक्त राज्य के जिला न्यायाधीश के रूप में काम करने के लिए कोमातिरेड्डी को नामित करने की घोषणा की थी। व्हाइट हाउस ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने उनके नामांकन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अमेरिकी सीनेट को भेज दिया है। कोमातिरेड्डी ने अमेरिका के कोलंबिया लॉ स्कूल में कानून पढ़ाती हैं।
कई अहम पदों पर रह चुकीं हैं कोमातिरेड्डी
इसके पूर्व सरिता कोमातिरेड्डी उसी जिले के पूर्व न्यायाधीश ब्रेट कवनुघ के अधीन काम कर चुकी है। मौजूदा समय में वह न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के अटॉर्नी कार्यालय में सामान्य अपराध की उप प्रमुख हैं। जून, 2018 – जनवरी, 2019 तक कोमातिरेड्डी अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स और मनी लॉन्ड्रिंग की उप प्रमुख थीं। इसके साथ ही 2016-2019 कंप्यूटर हैकिंग और बौद्धिक संपदा के समन्वयक के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने बीपी डीपवाटर होरिजन ऑयल स्पिल और ऑफशोर ड्रिलिंग पर राष्ट्रीय आयोग के वकील के रूप में भी काम किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का फैक्टर
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भारतीय मूल के किसी महिला की यह नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है। बता दें कि अमेरिकी राजनीति में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा है। ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप ने यह कदम उठाकर भारतीय मूल के लोगों को रिझाने का एक और प्रयास किया है। कोरोना महामारी के बीच जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव का समय निकट आ रहा है, अमेरिका के दोनों प्रमुख दलों ने अपने तरीके से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।