अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी खुफिया विभाग का बड़ा दावा, यूक्रेन युद्ध समाप्‍त करने परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकते हैं पुतिन

नई दिल्‍ली : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (War) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसके बीच अब अमेरिकी खुफिया विभाग ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगर नहीं जीत पाते हैं तो वह इस युद्ध को खत्म करने और यूक्रेन को बर्बाद करने के लिए एटमी हमला भी कर सकते हैं.

दरअसल, अमेरिका के खुफिया विभाग की प्रमुख इरविन हेन्स ने दावा किया है कि लंबे खिंचते युद्ध से रूस का नुकसान बढ़ता जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि अब तक रूस डेढ़ लाख से ज्यादा सैनिकों को खो चुका है. आर्थिक रूप से नुकसान और भी बड़ा है. पुतिन अब आर या पार के मूड में आ गए हैं.

अमेरिका के खुफिया विभाग की रिपोर्ट में दावा है कि पुतिन युद्ध को तीन दिन में खत्म करने की सोच रहे थे लेकिन अब साल से ज्यादा हो चुका है. ऐसे में युद्ध खत्म करने के लिए अब वह परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे यूक्रेन की चिंता भी अब पहले से ज्यादा बढ़ गई है.

इससे पहले गुरुवार (9 मार्च) को रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला किया था. यूक्रेन के कई शहरों में रूस ने मिसाइलों से हमला किया. बीते तीन हफ्तों में यह यूक्रेन पर रूस का यह पहला बड़ा हमला था. इसमें यूक्रेन की राजधानी कीव भी निशाने पर रही और रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों और रिहायशी इलाकों पर भी मिसाइलें बरसाईं जिसके बाद यूक्रेन में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिए गए थे.

Related Articles

Back to top button