US Open 2021: 19 वर्षीया लेलाह फर्नांडेज ने रचा इतिहास, विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी सबालेंका को हराकर फाइनल में पहुंचीं
कनाडा की 19 वर्षाया टेनिस खिलाड़ी लेलाह फर्नांडेज ने इतिहास रच दिया है। वह यूएस ओपन महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइल मुकाबले में विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की आर्यन सबालेंका को 2-1 से हराया। लेलाह ने सेमीफाइनल मुकाबले में बेलारूस की खिलाड़ी को 7-6, 4-6, 6-4 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। लेलाह ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली मारिया शारापोवा के बाद दुनिया की दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। यूएस ओपन फाइनल में उनका मुकाबला एमा रादुकानु और मारिया सकारी के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल की विजेता से होगा।
जोरदार मुकाबला
दोनों खिलाड़ियों के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जोरदार टक्कर देखने को मिली। पहला सेट लेलाह ने 7-6 से अपने नाम किय़ा। इसके बाद दूसरे सेट में सबालेंका ने पलटवार करते हुए 6-4 से जीता। इसके बाद तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी। लेकिन युवा जोश लेलाह के आगे सबालेंका की एक न चली। कनाडा की खिलाड़ी ने यह सेट 6-4 से अपने नाम किया।
लेलाह फर्नांडेज ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली दुनिया की दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं. किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में सबसे कम उम्र में पहुंचने का रिकॉर्ड मारिया शारापोवा के नाम है। वह साल 2004 में विंबलडन के फाइनल में पहुंची थीं।