स्पोर्ट्स

US Open 2022: कोको गॉफ, किर्गियोस और दानिल मेदवेदेव चौथे दौर में पहुंचे

न्यूयॉर्क : पुरुष एकल में तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मरे को साढ़े तीन घंटे तक चले मैच में इटली के माटेओ बेरेटिनी ने 6-4, 6-4, 6-7 (1), 6-3 से हरा दिया। वहीं, जून में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वालीं अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने मेडिसन कीज को हराया।

2012 के यूएस ओपन चैंपियन ब्रिटेन एंडी मरे तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। पुरुष एकल में तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मरे को साढ़े तीन घंटे तक चले मैच में इटली के माटेओ बेरेटिनी ने 6-4, 6-4, 6-7 (1), 6-3 से हरा दिया। वहीं, जून में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वालीं 18 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने मेडिसन कीज को 6-2, 6-3 से हराकर पहली बार यूएस ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई। गॉफ का सामना अब झांग शुआई से होगा, जिन्होंने रेबेका मैरिनो को 6-2, 6-4 से हराया।

पुरुष वर्ग में मौजूदा चैंपियन दानिल मेदवेदेव ने चीन के वू यिबिंग को 6-4, 6-2, 6-2 से हराया। उनका सामना अब विंबलडन उपविजेता निक किर्गियोस से होगा। ऑस्ट्रेलिया के 23वें वरीय किर्गियोस ने अमेरिका के जेजे वुल्फ को 6-4, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी।

वू यिबिंग यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले पहले चीनी खिलाड़ी हैं। उनके पास मेदवेदेव की तीखी सर्विस का कोई जवाब नहीं था। रूसी खिलाड़ी ने कुल 12 ऐस जमाए।

पुरुषों के वर्ग में फ्रेंच ओपन के उपविजेता कैस्पर रूड ने 29वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल को पांच सेटों में हराया, जबकि 27 वें नंबर के करेन खाचानोव ने अपने प्रतिद्वंद्वी जैक ड्रेपर के चोटिल होने के कारण तीसरे सेट से हटने के बाद अगले दौर में जगह बनाई।

महिलाओं एक अन्य मैच में विंबलडन की फाइनलिस्ट ओंस जेबुअर ने 31वीं वरीयता प्राप्त शेल्बी रोजर्स को 4-6, 6-4, 6-3 से पराजित किया। उन्हें अब वेरोनिका कुडरमेतोवा का सामना करना है, जिन्होंने डालमा गल्फी को केवल 47 मिनट में 6-2, 6-0 से हराया।

Related Articles

Back to top button