BREAKING NEWSस्पोर्ट्स

यूएस ओपन : ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने अपने नाम किया खिताब

यूएस ओपन : ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने अपने नाम किया खिताब

न्यूयॉर्क(एजेंसी): दुनिया के नंबर -3 टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है और इसके साथ ही वह यूएस ओपन सिंगल्स का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

थिएम का यह पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है। उन्होंने फाइनल के रोमांचक मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से पराजित किया। यूएस ओपन के इतिहास में 71 साल बाद फाइनल में पहले दो सेट गंवाने के बाद किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा किया। इससे पहले पांचो गोंजालेज ने 1949 में यह कारनामा किया था।

सत्ताईस वर्षीय थिएम ने इस मैच के दौरान एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह तीन फाइनल मुकाबला हारने के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वह छह साल में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले पहले नए खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2014 में मारिन सिलिच ने यह उपलब्धि हासिल की थी। उस समय क्रोएशिया के इस खिलाड़ी ने यूएस ओपन के फाइनल में केई निशिकोरी को हराया था।

ज्वेरेव ने फाइनल में कड़ी टक्कर दी

23 साल के ज्वेरेव पिछले 10 साल में ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले, सेमीफाइनल में उन्होंने स्पेन के पाब्लो कैरेनियो बुस्टा को दो सेट से पिछड़ने के बाद 3-6,2-6, 6-3, 6-4, 6-3 से हराया था। ज्वेरेव के करियर में पहली बार ऐसा हुआ, जब दो सेट में पिछड़ने के बाद उन्होंने मैच जीता।

17 साल में पांचवीं बार नया चैम्पियन मिला

यूएस ओपन को 17 साल में पांचवां नया विजेता मिला। 2004 से 2019 के बीच 16 सालों में ब्रिग थ्री जोकोविच, फेडरर और नडाल ने ही 12 खिताब जीते। बाकी चार मौकों पर जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (2009), एंडी मरे (2012), मारिन सिलिच (2014) और स्टेन वावरिंका (2016) में चैम्पियन बने थे। 2004 से 2008 तक फेडरर ने लगातार पांच साल तक खिताब अपने नाम किया। वहीं, नडाल ने 4 बार 2010, 2013, 2017, 2019 में यह टूर्नामेंट जीता। जोकोविच ने 2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन पर कब्जा जमाया था।

डेयरी में मावा बनाते समय बॉयलर फटा, एक बच्ची की मौत, दर्जनों घायल

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button