अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने महावीर जयंती पर जैन समुदाय को दी बधाई
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को महावीर जयंती के अवसर पर जैन धर्म के लोगों को शुभकामनाएं दीं और वह ऐसा करने वाले देश के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। महावीर जयंती जैन धर्म के संस्थापक महावीर के जन्म के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। बाइडेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं और जिल जैन धर्म के लोगों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘आइए आज हम महावीर स्वामी के मूल्यों को अपनाएं और प्यार, खुशी एवं सद्भाव फैलाकर उनका जश्न मनाएं।”
बाइडेन महावीर जयंती के अवसर पर आधिकारिक शुभकामनाएं भेजने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। जैन समुदाय के प्रख्यात नेता और ‘एशियाई अमेरिकन एंड नेटिव हवाईयन/पैसिफिक आइलैंडर’ (ANHPI ) कमिशनर’ पर राष्ट्रपति के सलाहकार अजय भुटोरिया ने बाइडन के संदेश का स्वागत किया। भुटोरिया ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने बाइडेन द्वारा जैन धर्म में महावीर जयंती के महत्व को पहचाने जाने की सराहना की और जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की कालातीत शिक्षाओं पर प्रकाश डाला, जिसमें अहिंसा, सच्चाई, और आत्म-अनुशासन के सिद्धांतों पर जोर दिया गया है।