अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की नहीं हुई कोरोना जांच

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना वायरस को लेकर जांच नहीं की गई है। सीएनएन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस के हवाले से यह जानकारी दी। सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस से स्वयं बचाव कर रहे अमेरिकी सीनेटरों के संपर्क में आने बावजूद भी श्री ट्रंप की इस संक्रमण को लेकर जांच नहीं की गई है।

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव स्टेफनि ग्रिशम ने कहा, “राष्ट्रपति कोविड-19 से संक्रमित नहीं हैं क्योंकि वह न तो लंबे समय तक इस बीमारी से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में रहे और न ही उनमें इससे संबंधित कोई लक्षण पाये गये हैं। राष्ट्रपति ट्रंप का स्वास्थ्य अच्छा है और उनके चिकित्सक उनकी निगरानी करते रहेंगे।”

उन्होंने कहा, “सीडीसी के दिशानिर्देश अनुसार मरीज में लक्षण और पुरानी गतिविधियों को देखते हुए डॉक्टरों को जांच का निर्णय लेना चाहिए।” राष्ट्रपति से मिले रिपब्लिकन के कम से कम दो सीनेटरों ने वाशिंगटन के बाहर हुए एक कंजरवेटिव सम्मेलन में वायरस के संपर्क में आने के डर से स्वंय बचाव की घोषणा कर दी जिसके कारण इस बीमारी को लेकर हलचल बढ़ गयी है। उनमें से एक, प्रतिनिधि मैट गेट्ज़, सोमवार को श्री ट्रंप के साथ यात्रा कर रहा था।

ये भी पढ़े:—नवाज के निजी चिकित्सक पर लंदन में हमला – Dastak Times 

एक अन्य, प्रतिनिधि डौग कोलिन्स, शुक्रवार को श्री ट्रंप के साथ रोग नियंत्रण और रोकथाम मुख्यालय में कोरोनोवायरस को लेकर हुई एक बैठक में शामिल होने गये थे। कोरोना वायरस के फैलने से श्री ट्रंप के चुनावी रैलियों को संबोधित करने और प्रचार अभियान में हिस्सा लेने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

इससे पहले, उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने श्री ट्रंप के वायरस परीक्षण के बारे में पूछने पर कहा, “मुझे वास्तव में इस सवाल का जवाब नहीं मालूम, लेकिन हम उस प्रश्न का उल्लेख करेंगे और हम आपको व्हाइट हाउस के चिकित्सक के हवाले से बहुत जल्द ही जवाब देंगे।”

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 605 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। अमेरिका के न्यूयाॅर्क, वाशिंगटन, कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा समेत आठ प्रांतों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है।

Related Articles

Back to top button