अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बोले, कमला की जगह मैं होता तो ट्रंप को हरा देता

दस्तक डेस्क। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के एक बयान ने चर्चाओं का बाज़ार गरम कर दिया है। बाइडन का कहना है कि अगर नवंबर में हुए आम चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की जगह वह मैदान मे उतरे होते तो वह रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हरा देते, लेकिन उन्होंने डेमोक्रिटिक पार्टी की एकजुटता की खातिर चुनाव के बीच अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का बड़ा फैसला लिया। बाइडन ने इस बात खुलासा शुक्रवार को व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता मे उस समय किया जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि, “क्या आपको चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर खेद है?

पत्रकारों के इस सवाल का जवाब जो बाइडन ने गंभीरता से देते हुए कहा कि, “मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि मैं उन्हे (डोनाल्ड ट्रंप) हरा देता या हरा सकता था, लेकिन मेरे लिए पार्टी को एकजुट रखना इसलिए जरूरी था क्योंकि पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं आगे बढ़ पाऊंगा या नहीं, तो मैंने सोचा कि पार्टी को एकजुट करना मेरी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, हालांकि मुझे लगा था कि मैं दोबारा फिर से डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप मे जीत हासिल कर सकता हूं।

अटलांटा में हुई ‘डिबेट’ के बाद बना दबाव
जून में अटलांटा में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट’ में 82 साल के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा था। इसके बाद से उनकी पार्टी द्वारा बाइडन पर इस पद की दौड़ से हटने का दबाव बनाया जाने लगा था । अंतत: बाइडन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का निर्णय लिया, जिसके बाद उनकी जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पार्टी ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया । हालांकि आम चुनाव के नतीजों मे उन्हें ट्रंप के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही जब बाइडन से पूछा गया, “क्या आप राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी राजनीति मे सक्रिय रहेंगे ?” तो इसका जवाब अपने खास अंदाज़ मे देते हुए बाइडन ने कहा, ”मैं न तो नजरों से ओझल होऊंगा और न ही दिलों से। ”

ट्रंप कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद से त्यागपत्र देंगे, जिसके बाद उनकी जगह डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।

Related Articles

Back to top button