US ने पाकिस्तान की 6 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, असुरिक्षत परमाणु गतिविधियों का आरोप
नई दिल्ली: पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिका कई बार चिंता व्यक्त कर चुका है. सैन्य प्रभुत्व वाले इस देश में खतरनाक न्यूक्लियर वीपन सुरक्षित नहीं है. अब यूएस ने पाकिस्तान की छह कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन पर आरोप है कि ये असुरिक्षत परमाणु कार्यक्रम के सामनों की आपूर्ति कर खतरा पैदा कर रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पास 160-165 परमाणु हथियार हैं.
बाइडन सरकार ने कुल 24 कंपनियों पर निर्यात प्रतिबंध लगाया है. अमेरिका ने कहा कि ये कंपनियां रूस को सैन्य या रक्षा उद्योग को मदद कर रही थीं और पाकिस्तान के परमाणु गतिविधियों या ईरान की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी को मदद दे रही थी. अमेरिका के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने कहा कि जिन कंपनियों पर अमेरिका ने बैन लगाया है, वे लाटविया, पाकिस्तान, रूस, सिंगापुर और स्विट्जरलैंड की हैं.
पाकिस्तान लगातार अपनी परमाणु क्षमता विस्तार पर लगा हुआ है. एक विदेशी रिपोर्ट्स में तो यहां तक खुलासा किया गया है कि रावलपिंडी में पाकिस्तान की गुप्त लैब भी है, यहां पर चीन की मदद से खतरनाक वायरस भी तैयार किए जा रहे हैं. कुछ महीने पहले प्रेसिडेंट बाइडेन ने पाकिस्तान को सीधे तौर पर खतरनाक देश करार दिया है. उन्होंने परमाणु हथियार को लेकर कहा है कि ऐसा देश जिसमें परमाणु हथियार को लेकर कोई नियंत्रण नहीं है.
पाकिस्तान की जिन कंपनियों को बैन किया है उनमें डायनेमिक इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन, एनरक्विप प्राइवेट लिमिटेड, एनएआर टेक्नोलॉजीज जनरल ट्रेडिंग एलएलसी, ट्रोजन, रेनबो सॉल्यूशंस और यूनिवर्सल ड्रिलिंग इंजीनियर्स शामिल हैं. अब इन कंपनियों को अमेरिकी उपकरणों को खरीद में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद वैश्विक परिभाषाएं बदल चुकी हैं. रूस ने यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी है. विश्व में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार अमेरिका और रूस के पास ही हैं. अलग-अलग रिपोर्ट्स परमाणु बम को लेकर दावे करती हैं. किस देश के पास कितने न्यूक्लियर वेपन हैं इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के हवाले से बताया गया था कि पाकिस्तान के पास 100 से 120 परमाणु हथियार हैं. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट (FAS) के मुताबिक पाकिस्तान के पास 165 परमाणु हथियार हैं.