टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

US गवर्नर ने उठाए मोदी सरकार पर सवाल, कहा- भारत में व्यापार के लिए बड़े लोगों से जरूरी है जान-पहचान

l_Nikki-Haley-1464412235एजेंसी/ कोलम्बिया। अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की उभरती हस्ती और साउथ कैरोलीना की गवर्नर निक्की हैले ने कहा है कि भारत में विदेशियों के लिए व्यापार करना तभी सम्भव है जब वहां के प्रशासन के किसी शक्तिशाली व्यक्ति से पहचान हो। 

उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी कम्पनियां जो भारत में व्यापार करना चाहती हैं, उन्हें अच्छी तरह से मालूम है कि काम करवाने के लिए लोगों से जान-पहचान होना जरूरी है। यह एक डरावना सच है।

अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में निक्की ने कहा कि वहां की सरकार यहां की अमरीकी सरकार से ज्यादा ताकतवर है। यहां हम नौकर की तरह काम करते हैं जबकि भारत में सरकार ही सबकुछ है। 

यह सोचकर ही हम डर जाते हैं। भारतीय-अमरीकी राजनयिक की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जून को अमरीका की यात्रा पर जाने वाले हैं।  

भारत व्यापार के लिए गिनती में 130वें स्थान पर आता है। सूची में 189 देश शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 44 वर्षीय हैले के माता-पिता भारतीय हैं। वह अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की काफी ख्यातिलब्ध नेता हैं।

Related Articles

Back to top button