US राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को आगाह किया, कहा- ‘बेहतर होगा सतर्क रहें’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को एक फिर आगाह किया है। ट्रंप ने ईरान को यूरेनियम संवर्धन पर लगाई गई सीमा के आसन्न उल्लंघन को लेकर रविवार को कहा कि ईरान के लिए बहतर होगा कि वह सावधान रहे। ट्रंप ने न्यूजर्सी के मॉरिसटाउन में संवाददाताओं से कहा, “बेहतर होगा कि ईरान सावधान रहे, क्योंकि आप एक कारण से यूरेनियम संवर्धन बढ़ाएंगे और मैं नहीं बताऊंगा कि वह कारण क्या है। लेकिन यह सही नहीं है। बेहतर होगा वे सावधान रहें।”
ट्रंप के शीर्ष राजनयिक एवं विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने इससे पहले रविवार को कहा था कि परमाणु समझौते के तहत तय की गई सीमा के संभावित उल्लंघन के जवाब में ईरान को और सख्त प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।
यह सीमा उस परमाणु समझौते के तहत की गई थी जो अंतरराष्ट्रीय ताकतों एवं ईरान के बीच हुआ था लेकिन पिछले साल अमेरिका के इससे बाहर हो जाने की वजह से यह खतरे में पड़ गया है। समझौते के तहत निर्धारित की गई 3.67 फीसदी संवर्धन की सीमा 90 फीसदी के उस स्तर से बहुत नीचे है जो परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी है।