जीवनशैलीस्वास्थ्य

टूटते-झड़ते बालों के लिए रामबाण इलाज है कपूर, ऐसे करें यूज

पूजा-पाठ के दौरान घरों में प्रयोग किया जाने वाला कपूर बालों के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है, डैंड्रफ की समस्‍या दूर होती है और बाल घने-मुलायम और सिल्‍की बनते हैं। अगर आप बालों की समस्‍या से हर वक्‍त परेशान रहती हैं और किसी भी प्रकार का तेल या शैंपू काम नहीं कर रहा है, तो कपूर को जरूर आजमाएं।

कपूर का तेल औषधीय गुणों से भरा है जो सिर की त्‍वचा में ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इसे नियमित लगाने से बालों की वृद्धि होती है। आज हम आपको बालों के लिए कपूर के चमत्‍कारी फायदों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं इसे लगाने का तरीका…

बालों की मजबूती के लिए कपूर
पोषक तत्वों की कमी, अतिरिक्त तनाव और प्रदूषण बालों को कमजोर बना सकते हैं, लेकिन हमारे बालों को ताकत देने के लिए कपूर का तेल बेहद प्रभावशाली माना जाता है।

कैसे करें प्रयोग
इस तेल को कच्‍चे अंडे के साथ मिलाकर लगाएं। इसके लिए कपूर का तेल और कच्‍चा अंडा मिक्‍स करें और बालों पर लगाएं, खासकर के जड़ों पर। इस मिश्रण को बालों में कम से कम 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू और गुनगुने पानी से धो लें।

बालों की ग्रोथ के लिए कपूर और नारियल का तेल
बालों के झड़ने और गंजेपन के लिए कपूर अच्‍छा होता है। क्‍योंकि यह उन्‍हें फिर से उगाने में मदद करता है और साथ ही पतले बालों को मोटा बनाता है। हेयर फॉल को नियंत्रित करने के लिए कपूर के तेल से मालिश करें।

कैसे करें इसका प्रयोग
बराबर मात्रा में कपूर और नारियल का तेल मिलाएं और इसे अपने सिर और जड़ों में लगाएं। इसे अपने बालों में 20-30 मिनट तक रखें। इसके बाद शैंपू से बालों को धो लें। अच्‍छा रिजल्‍ट पाने के लिए ऐसा सप्ताह में नियमित रूप से दो बार करें।

डैंड्रफ के लिए कपूर
रूसी यानि कि डैंड्रफ से हर दूसरा इंसान परेशान है। लेकिन कपूर के तेल की मदद से इस समस्या से आसानी से निपटा जा सकता है। आप यहां बताए गए तरीकों सेरूसी के लिए कपूर का उपयोग कर सकती हैं।

कैसे करें उयोग
अपने खान-पान में हेल्‍दी चीजों को शामिल करने के अलावा आप कपूर के तेल से सिर की नियमित मालिश करें।

Related Articles

Back to top button