इन तरीकों से अंडे का इस्तेमाल कर आप चमका सकती हैं त्वचाअंडा सेहत के लिए ही नहीं बल्कि बालों और स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें प्रोटीन, फैट के साथ-साथ सभी जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये त्वचा को स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाने के गुण रखता है। अगर आप त्वचा से संबंधित परेशानियों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो अंडे का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि स्किन की किस प्रॉब्लम के लिए किस तरह से अंडे का उपयोग किया जा सकता है।
त्वचा को हेल्दी रखने के लिए
अगर आप अपनी स्किन को सभी जरूरी पोषण देना चाहते हैं तो एक अंडा लें और उसमें से सफेद हिस्सा अलग निकाल लें। अब इस सफेद हिस्से को रूई के फाहे की मदद से सीधा चेहरे पर लगाएं। इसे 10 से 15 मिनट तक सूखने दें और फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।
एंटी एजिंग
एक अंडा लें और उसमें एक चम्मच घिसी हुई गाजर डालें और एक चम्मच एलोवेरा जैल। इन तीनों चीजों को मिक्स कर के रूई के फाहे से चेहरे और आंखों के आसपास लगाएं। इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
पफी आईज
अगर आपको पफी आईज की प्रॉब्लम है तो एक अंडा लें और उसका सफेद भाग निकाल लें। इसमें दो चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करके आंखों के आसपास 20 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद सादे पानी से इसे साफ कर लें।
ऑयली स्किन के लिए
दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में अंडे का सफेद भाग मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। ऑयली स्किन के लिए ये तरीका बहुत फायदेमंद है।
अनचाहे बाल हटाने के लिए
अगर आप चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो दो अंडे लें (सफेद भाग), आधा चम्मच चने का आटा और एक चम्मच चीनी लें। इन तीनों चीजों को मिक्स कर के पेस्ट बना लें। इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर बालों की ग्रोथ की उल्टी दिशा में हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।